2023-09-18 02:49:23
भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच के लिए ब्रिस्बेन ट्रैवल नहीं करना चाहती है
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए ब्रिस्बेन ट्रैवल नहीं करना चाहती है। खबरों के मुताबिक इंडियन टीम को आशंका है कि वहां जाने पर उन्हें कड़े लॉकडाउन में रखा जा सकता है।ऑस्ट्रेलिया में आने के साथ ही इंडियन टीम ने एक चीज साफ कर दी थी। उन्होंने कहा था कि एक बार 14 दिनों का क्वांरटीन पीरियड पूरा होने के बाद उनके जैसा भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों जैसा सुलूक हो और वे भी खुलकर कहीं आ-जा सकें। वहीं अब आशंका है कि अगर वो ब्रिस्बेन जाते हैं तो फिर उन्हें केवल स्टेडियम से होटल और होटल से स्टेडियम जाने की ही इजाजत होगी। इसके अलावा वो कहीं और नहीं जा सकते हैं। यही वजह है कि इंडियन टीम ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती है।एक सोर्स ने क्रिकबज्ज से बातचीत में बताया,भारतीयटीमचौथेटेस्टमैचकेलिएब्रिस्बेनट्रैवलनहींकरनाचाहतीहैये भी पढ़ें: 3 चीजें जो टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने एम एस धोनी से अच्छा किया हैअफिशियल ने आगे बताया कि वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और स्टेट गवर्नमेंट के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कर रहे हैं लेकिन एकदम से अलग-थलग भी नहीं होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम आखिरी दो टेस्ट मैच एक ही मैदान में खेलना पसंद करेगी। सोर्स ने कहा,ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में फ्लॉप हो सकते हैं