स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने पिछले महीने ही अपनी नई सेडान Skoda Slavia लॉन्च की थी. कंपनी की इस गाड़ी को लोगों ने हाथोंहाथ लिया है. लॉन्च के महीनेभर के भीतर ही इसकी 10,कीयेसेडानहैखासलॉन्चकेमहीनेभरमेंहीयूनिटबुक000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं.कंपनी की स्कोडा स्लाविया 95% भारत में बनी कार है. इंडियन मार्केट में इसे 28 फरवरी 2022 को लॉन्च किया गया. इसमें 1.0 लीटर का 3-सिलेंडार TSI पेट्रोल इंजन आता है. ये 114 hp की पॉवर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एक ऑप्शन 1.5 लीटर के 4 सिलेंडर इंजन का भी उपलब्ध है. ये 148 hp की पॉवर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.स्कोडा स्लाविया के बारे में कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 19.47 किमी का जबरदस्त माइलेज देती है. वहीं इसका पिक-अप इतना शानदार है कि महज 10.7 सेकेंड में ये 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.Skoda Slavia की कीमत 10.69 लाख रुपये से शुरू होकर 17.79 लाख रुपये तक जाती है. मार्केट में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna और Honda City जैसी सेडान गाड़ियों के साथ है.मार्च 2022 में कंपनी ने 5,608 यूनिट की बिक्री की है. भारत में कारोबार करते हुए कंपनी को करीब 20 साल हो चुके हैं और मार्च 2022 में Skoda Auto की बिक्री अब तक की सबसे बढ़िया मंथली सेल रही है. मार्च 2021 के मुकाबले ये कंपनी की बिक्री में 5 गुना का इजाफा है.