游客发表

इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले वनडे में हराकर सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

发帖时间:2023-09-20 04:15:49

इंग्लैंड (England) ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 42.3 ओवर में 185 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 34.5 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरे पर श्रीलंका की यह लगातार चौथी हार है। क्रिस वोक्स प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने पथुम निसंका 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद असालंका और शनाका क्रमशः 0 और 1 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कप्तान कुसल परेरा और वनिंदु हसारंगा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। हसारंगा 54 रन बनाकर आउट हुए और कुछ और विकेट भी गिरे। कुसल परेरा ने टिककर बल्लेबाजी की और 73 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 19 रन बनाए और श्रीलंका की टीम 185 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। डेविड विली को 3 विकेट मिले।लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। हालांकि लिविंगस्टोन 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बेयरस्टो ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 43 रन जोड़े। इयोन मॉर्गन 6 और सैम बिलिंग्स 3 रन बनाकर आउट हो गए,इंग्लैंडनेश्रीलंकाकोपहलेवनडेमेंहराकरसीरीजमेंबनाईकीबढ़त इस समय इंग्लैंड का कुल स्कोर 80 रन था। यहाँ से जो रूट ने पारी संभाली और एक छोर पर खड़े रहे। उन्होंने मोईन अली (28) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। जो रूट ने नाबाद 79 रन बनाकर टीम को जिताकर ले गए। श्रीलंका के लिए चमीरा ने 3 विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त हासिल की है, श्रीलंका के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है।

    随机阅读

    热门排行

    友情链接