您的当前位置:首页 >लॉरेंस बिश्नोई >रविंद्र जडेजा के बेहतरीन रन आउट को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं 正文

रविंद्र जडेजा के बेहतरीन रन आउट को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

时间:2023-09-15 05:29:40 来源:网络整理编辑:लॉरेंस बिश्नोई

核心提示

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस वक्त ना केवल भारत बल्कि दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में से एक हैं।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस वक्त ना केवल भारत बल्कि दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में से एक हैं। हर मैच में वो अपनी शानदार फील्डिंग का नमूना पेश करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी कुछ ऐसा किया जिससे लोग हैरान रह गए। दरअसल रविंद्र जडेजा ने एक जबरदस्त डायरेक्ट थ्रो के जरिए स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया।दरअसल 9 विकेट गिरने के बाद स्मिथ ज्यादातर स्ट्राइक अपने पास ही रख रहे थे और इसी वजह वो दो-दो रन भी काफी ले रहे थे। इसी कड़ी में उन्होंने लेग साइड की दिशा में खेलकर दो रन लेने की कोशिश की लेकिन रविंद्र जडेजा बाउंड्री लाइन से दौड़ते हुए आए और डायरेक्ट थ्रो से स्मिथ को रन आउट कर दिया। स्टीव स्मिथ ने भी नहीं सोचा होगा कि जडेजा का थ्रो सीधे स्टंप पर जा लगेगा।रविंद्र जडेजा की इस जबरदस्त फील्डिंग को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?रविंद्रजडेजाकेबेहतरीनरनआउटकोलेकरट्विटरपरआईजबरदस्तप्रतिक्रियाएंये भी पढ़ें: "भारतीय टीम को ऋषभ पंत की बजाय ऋद्धिमान साहा को मौका देना चाहिए"