डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने कमाल ही कर दिया. कम बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने तीसरे दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है. सिंगल डिजिट में ओपनिंग के बाद तीसरे दिन फिल्म ने अपना बजट भी निकाल लिया,तीसरेदिनदकश्मीरफाइल्सकीरिकॉर्डतोड़कमाईदूरनहींकरोड़काआंकड़ा साथ ही शानदार प्रोफिट भी कमा लिया है. अगर फिल्म ऐसे ही लगातार कमाई करती रहेगी, तो इसे 100 करोड़ के क्लब में आने में ज्यादा देर नहीं लगेगी.ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म का कलेक्शन साझा किया है. वे लिखते हैं- '#TheKashmirFiles ने बेहतरीन ग्रोथ दिखाई है...तीसरे दिन फिल्म को 325.35 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है....नया रिकॉर्ड...मेट्रो, मास बेल्ट, मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन्स इन सभी में फिल्म का ओपनिंग वीकेंड गजब का रहा....शुक्रवार 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़, रविवार 15.10 करोड़...कुल मिलाकर 27.15 करोड़...'. देख रहे हैं ना ये आंकड़ा...वाकई गजब कर दिया फिल्म ने. shows PHENOMENAL GROWTH… Grows 325.35% on Day 3 [vis-à-vis Day 1], NEW RECORD… Metros + mass belt, multiplexes + single screens, the *opening weekend biz* is TERRIFIC across the board... Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr, Sun 15.10 cr. Total: ₹ 27.15 cr. biz. द कश्मीर फाइल्स को भारत में 561 सिनेमाघरों, 113 ओवरसीज स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था. कम स्क्रीन्स मिलने के बाद भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं द कश्मीर फाइल्स के साथ रिलीज हुई प्रभास की राधे श्याम दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. लोगों ने फिल्म की खूब आलोचना की है. हालांकि फिल्म तीसरे दिन 100 करोड़ की क्लब में एंट्री ले चुकी है. अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, दर्शन कुमार जैसे कलाकारों से सजी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. कहीं सिनेमाघरों में टिकट के लिए लंबी कतारें हैं तो कहीं हाउसफुल शो चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की है. एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर फिल्म और अनुपम खेर दोनों को सराहा है.