न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के दौरान जब ऋषभ पंत आउट हो गए थे तभी उन्होंने राहत की सांस ली थी। साउदी के मुताबिक जब स्लिप में उन्होंने पंत का कैच छोड़ दिया था तो उन्हें लगा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हाथ से निकल जाएगा और जब पंत आउट हुए तभी उन्होंने राहत की सांस ली।ऋषभ पंत खेल के आखिरी दिन ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे। इसका नतीजा ये हुआ कि कीवी टीम ने भारतीय पारी को जल्द ही समेट दिया और उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।ये भी पढ़ें: IPL के लिए आई अच्छी खबर,ऋषभपंतजबआउटहोगएतबमैंनेराहतकीसांसलीन्यूजीलैंडकेदिग्गजगेंदबाजकाबयान प्रमुख देश के खिलाड़ी सेकेंड हाफ टूर्नामेंट के लिए रहेंगे उपलब्धMIQ से हौराकी ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान टिम साउदी ने पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराया, मिताली राज की शानदार पारी गई बेकार
(责任编辑:प्रियंका चोपड़ा)