फूड पाइप में जलनफूड पाइप में जलन

UP: ट्रेन में यात्रियों से घुल-मिलकर पार कर देती थीं सामान, GRP ने पकड़ा महिला चोरों का गैंग

उत्तर प्रदेश के चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर GRP ने रेल यात्रियों का सामान चुराने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. डीडीयू जंक्शन की जीआरपी का कहना है कि ट्रेनों में चोरी करने वाले इस गैंग में सिर्फ महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने 5 महिलाओं के पास से रेल यात्रियों के मोबाइल और नकदी बरामद की है.पुलिस का कहना है कि सभी महिलाएं बिहार के अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं. सभी एक साथ मिलकर ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं. पुलिस ने इन सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.दरअसल,ट्रेनमेंयात्रियोंसेघुलमिलकरपारकरदेतीथींसामानGRPनेपकड़ामहिलाचोरोंकागैंग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर स्थित आरपीएफ को सूचना मिली थी कि महिला चोरों का एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो ट्रेन में पैसेंजर के मोबाइल और महिला यात्रियों का पर्स चोरी करता है. आरपीएफ ने यह जानकारी जीआरपी से साझा की.इसके बाद जीआरपी ने जाल बिछाकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से इस गैंग की महिला सदस्यों गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी को महिलाओं के पास से दर्जनों मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है.पूछताछ में महिला गैंग के सदस्यों ने बताया कि वे लोग विशेषकर रात के समय ट्रेनों में सवार हो जाती थीं. यात्रियों से बहुत जल्दी घुल मिल जाती हैं, इसलिए कोई शक नहीं करता. यात्रा के दौरान जैसे ही किसी पुरुष यात्री या महिला यात्री को नींद आने लगती, तो मौका मिलते ही उनका पर्स या मोबाइल, जो भी हाथ में लगता है, उसे लेकर रफूचक्कर हो जाती थीं.पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी दी कि यह गैंग बिहार और डीडीयू जंक्शन के बीच ही ट्रेनों मेंचोरी की वारदात को अंजाम दिया करती थीं. जीआरपी के अनुसार, इस गैंग की कुछ सदस्य तो पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुकी हैं.जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि डीडीयू जंक्शन की आरपीएफ टीम से मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने महिला चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग की सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
赞(224)
未经允许不得转载:>फूड पाइप में जलन » UP: ट्रेन में यात्रियों से घुल-मिलकर पार कर देती थीं सामान, GRP ने पकड़ा महिला चोरों का गैंग