फूड पाइप में जलन

काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें टैटू बनवाने का बहुत शौक है। रोमन रेंस (Roman Reigns)

5 बड़े WWE सुपरस्टार्स और उनके टैटू के पीछे छुपे गहरे राज

काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें टैटू बनवाने का बहुत शौक है। रोमन रेंस (Roman Reigns),बड़ेWWEसुपरस्टार्सऔरउनकेटैटूकेपीछेछुपेगहरेराज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) जैसे बड़े सुपरस्टार्स के शरीर पर कई शानदार टैटू बने हुए हैं। WWE नेटवर्क Superstar Ink नाम का शो भी आता था, जिसे कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) होस्ट करते थे।शो में सुपरस्टार्स अपने टैटूज़ के पीछेे छुपे मतलब भी समझाते थे। Superstar Ink अगस्त 2015 से अगस्त 2017 तक 2 सीजन तक चलता रहा, जिसमें शार्लेट (Charlotte), एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और जैफ हार्डी (Jeff Hardy) जैसे नामी सुपरस्टार्स ने अपने टैटूज़ के पीछे छुपे गहरे राज भी बताए थे।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 4 सबसे खराब रेसलर्सअब भी WWE सुपरस्टार्स अलग-अलग कारणों की वजह से अपने शरीर पर टैटू बनवा रहे हैं। कोई उस रेसलर के नाम का टैटू बनवा रहा है जिसे वो अपना आइडल मानते हैं तो कोई किसी अन्य कारण से। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं 5 बड़े सुपरस्टार्स और उनके टैटू के पीछे छुपे मतलब के बारे में।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैंपिछले साल जून में मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ने अपने बाएं पैर पर नया टैटू बनवाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, "मेरा वेन्डिगो पूरा हुआ।" The Canadian Encyclopedia के अनुसार वेन्डिगो एक अलौकिक प्राणी है जो उत्तर अमेरिका में सबसे पहले अल्गोंक्वियन-भाषी देशों की आध्यात्मिक परंपराओं से संबंध रखता है।पिछले साल Talksport को दिए इंटरव्यू में रिप्ली ने कहा था, "बचपन से मेरा सपना रहा है कि मैं अपने शरीर पर सबसे ज्यादा टैटू बनवाने वाली व्यक्ति बनूं। मैं वजह नहीं जानती, लेकिन मुझे टैटू पसंद हैं। पता नहीं क्यों लेकिन WWE ने मुझे बॉडी के ऊपरी हिस्से पर टैटूज़ को ऑन-स्क्रीन दिखाने की अनुमति नहीं दी है। टैटू ना दिखें, इसलिए मैं पैंट पहनकर एंट्री लेती हूं।" ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आती हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap