स्टीव स्मिथ और टिम पेन की आलोचना पर जस्टिन लैंगर ने माइकल वॉन पर साधा निशाना

时间:2023-09-18 04:49:00来源:फूड पाइप में जलन作者:কুম্ভ রাশি আজকের
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और टिम पेन (Tim Paine) की आलोचना से ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Jastin Langer) खुश नहीं हैं। दरअसल सिडनी टेस्ट के दौरान कथित तौर पर स्टीव स्मिथ द्वारा ऋषभ पंत का बैटिंग गार्ड मिटाने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और डैरेन गौ ने आलोचना की थी। लेकिन जस्टिन लैंगर इस चीज से खुश नहीं हैं और उन्होंने दोनों पूर्व क्रिकेटरों से खुद इस बारे में बात की।सिडनी में हुए हाई वोल्टेज मुकाबले के बाद स्टीव स्मिथ ने इस तरह के आरोपों पर हैरानी जताई थी। दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ये आरोप लगाया गया था कि स्टीव स्मिथ ने ऋषभ पंत के बैटिंग गार्ड को मिटाया है। भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने खुद इस वीडियो को शेयर किया था। इस पर माइकल वॉन समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने काफी आलोचना की थी।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीत सकती हैहालांकि जस्टिन लैंगर ने स्टीव स्मिथ का बचाव किया और कहा कि वो बस शैडो प्रैक्टिस कर रहे थे। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,स्टीवस्मिथऔरटिमपेनकीआलोचनापरजस्टिनलैंगरनेमाइकलवॉनपरसाधानिशानाइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और तेज गेंदबाज डैरेन गौ ने स्टीव स्मिथ पर चीटिंग का आरोप लगाया था। जस्टिन लैंगर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा,ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों भुवनेश्वर कुमार की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी होनी चााहिए
相关内容