当前位置: 当前位置:首页 >का मटका >100 टेस्ट मैच पूरे होने पर नाथन लियोन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर 正文

100 टेस्ट मैच पूरे होने पर नाथन लियोन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

2023-09-23 04:50:39 来源:फूड पाइप में जलन作者:आगरा का मौसम 点击:251次
ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही अब उनके 100 टेस्ट मैच पूरे हो गए हैं। नाथन लियोन अब 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं और इस मौके पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। दिन के खेल की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने लाइन में खड़े होकर नाथन लियोन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।नाथन लियोन ने 2011 में अपना टेस्ट टेब्यू किया था और तब से लेकर अभी तक उन्होंने इस फॉर्मेट में काफी सफलता हासिल की है। इस वक्त उनकी गिनती दुनिया के टॉप स्पिनर्स में होती है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि नाथन लियोन एडिलेड में पिच क्यूरेटर के तौर पर काम करते थे और उसी दौरान उन्होंने डोमेस्टिक टी20 कंपटीशन में अपना डेब्यू भी किया था। वहां पर उनके टैलेंट को देखकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह दी गई और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।ये भी पढ़ें: भारतीय टीम का एक और दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल,टेस्टमैचपूरेहोनेपरनाथनलियोनकोदियागयागार्डऑफऑनर मैदान से बाहरहाल ही में cricket.com.au से खास बातचीत में नाथन लियोन ने अपने 100वें टेस्ट मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था " जब मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले अन्य 12 खिलाड़ियों की लिस्ट देखता हूं तब पता चलता है कि वे कितने महान प्लेयर रहे हैं। वो ना केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि पूरी दुनिया के दिग्गज प्लेयर हैं। मैं अपने आपको हर दिन पिंच करुंगा कि मेरा नाम अब इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गया है। ये काफी शानदार अनुभव है।"ये भी पढ़ें: "मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए आईपीएल में काफी महंगी बोली लग सकती है"
作者:आई पी एल 2023
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜