फूड पाइप में जलन

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर बड़ी प

"शिखर धवन को शायद टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल ना किया जाए"

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शिखर धवन शायद टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की योजनाओं का हिस्सा ना हों। उनके मुताबिक धवन को टी20 वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप भी किया जा सकता है।अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने बताया कि शिखर धवन को क्यों ड्रॉप किया जा सकता है। उनके मुताबिक इंग्लैंड सीरीज के दौरान धवन को सिर्फ एक टी20 के बाद आगे खेलने का मौका नहीं मिला था। आकाश चोपड़ा ने कहा,शिखरधवनकोशायदटीवर्ल्डकपकेलिएभारतीयटीममेंशामिलनाकियाजाएये भी पढ़ें: सैम करन ने खतरनाक गेंदबाजी के दम पर वनडे में बड़ी उपलब्धि हासिल की, इयोन मोर्गन और जो रूट ने बल्लेबाजी में किया कमालआकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर शिखर धवन ने श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया तो फिर उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल भी किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा,आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है और राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच हैं।ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने खेली धुआंधार पारी, डेवोन कॉन्वे की भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap