5 कारण क्यों ऐज ने WWE में वापसी करते हुए रोमन रेंस पर बुरी तरह हमला किया

时间:2023-09-19 14:23:25 来源:फूड पाइप में जलन
स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में WWE ने अपने सभी फैंस को चौंका दिया। WWE दिग्गज ऐज (Edge) की वापसी हुई और उन्होंने आकर रोमन रेंस (Roman Reigns) की बुरी हालत की। SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला था और इस दौरान वो अपनी चैंपियनशिप को लेकर बात करने वाले थे।ये भी पढ़ें;- 75 दिन बाद दिग्गज ऐज ने WWE रिंग में एंट्री कर मचाया बवाल,कारणक्योंऐजनेWWEमेंवापसीकरतेहुएरोमनरेंसपरबुरीतरहहमलाकिया Roman Reigns और उनके भाई को पीट-पीटकर किया 'अधमरा'इस सैगमेंट में रोमन के कुछ बोलने से पहले ही ऐज ने वापसी की। रोमन रेंस और ऐज तैयार थे और उनके बीच जबरदस्त तरीके से ब्रॉल हुआ। यूनिवर्सल चैंपियन ने अपना दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन ऐज का पलड़ा भारी रहा। जिमी उसो ने आकर ऐज पर हमला जरूर किया लेकिन दिग्गज ने उन्हें भी धराशाई कर दिया।अब लग रहा है कि रोमन रेंस और ऐज के बीच Money in the Bank पीपीवी में मैच बुक किया जाएगा। इस दौरान सभी फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से ऐज ने वापसी की। इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से ऐज की SmackDown में वापसी हुई और उन्होंने रोमन पर हमला किया।ऐज ने WWE Royal Rumble 2021 में जीत दर्ज की थी और इसके बाद उन्होंने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। फैंस दोनों दिग्गजों के बीच मैच देखना चाहते थे लेकिन फिर डेनियल ब्रायन भी मुकाबले में जुड़ गए और इस वजह से मुकाबला ट्रिपल थ्रेट बन गया। कुछ लोग इससे खुश थे जबकि कुछ उनके बीच सिंगल्स मैच देखना चाहते थे।ये भी पढ़ें;- SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज ने Roman Reigns को किया चोटिल, चैंपियंस की हार को लेकर WWE ने किया निराशWrestleMania में WWE फैंस की इच्छा पूरी नहीं हुई थी और इस वजह से WWE ने ऐज को वापस बुलाया। अब वो वापसी करते हुए रोमन से बदला ले पाएंगे और उनका ड्रीम मैच भी देखने को मिल जाएगा। इस वजह से Hell in a Cell के बाद ऐज ने अपनी वापसी की और सभी फैंस को चौंका दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
相关内容
推荐内容