SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: पूर्व दोस्तों के बीच हुए खतरनाक मैच ने जीता दिल, रोमन रेंस को लेकर WWE ने की बड़ी गलती
स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। WWE ने पहले ही कुछ मैचों का ऐलान कर दिया था। खैर,अच्छीऔरबुरीबातेंपूर्वदोस्तोंकेबीचहुएखतरनाकमैचनेजीतादिलरोमनरेंसकोलेकरWWEनेकीबड़ीगलती मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। पिछले हफ्ते की तरह SmackDown का यह एपिसोड भी काफी ज्यादा रोचक साबित हुआ। WWE ने इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस की गैरमौजूदगी और फेमस सुपरस्टार की वापसी के बाद ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएंहर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती है। SmackDown के एपिसोड में भी कुछ मौकों पर WWE ने जबरदस्त बुकिंग की वहीं कुछ जगहों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।SmackDown के एपिसोड में Money in the Bank क्वालीफायर देखने को मिला। इस दौरान सैमी जेन और केविन ओवेंस आमने-सामने आए। सभी को उम्मीद थी कि मैच छोटा रहेगा क्योंकि टेलीविजन पर WWE अपने सुपरस्टार्स को ज्यादा समय नहीं देता है। इसके बावजूद उन्होंने इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स को पर्याप्त समय दिया। सैमी जेन और केविन ओवेंस ने मिलकर जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, 47 साल के दिग्गज ने की फेमस सुपरस्टार की हालत खराबसाथ ही वो काफी अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल करते हुए भी दिखाई दिए। अंत में सैमी जेन रेफरी के 10 काउंट तक उठ नहीं पाए और इसके चलते केविन ओवेंस ने मैच में जीत दर्ज की। यह मुकाबला काफी रोचक रहा और उन्होंने सही मायने में फैंस को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। हर हफ्ते WWE को एक धमाकेदार मैच जरूर बुक करना चाहिए। इससे शो का मजा बढ़ जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।