फूड पाइप में जलन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का समापन हो चुका है और अब भारतीय टीम ब्रेक के बाद अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ

3 कारण जिनकी वजह से चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग XI से ड्रॉप किया जा सकता है 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का समापन हो चुका है और अब भारतीय टीम ब्रेक के बाद अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज भारतीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है और कई खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला भी इस सीरीज के माध्यम से किया जा सकता है और इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं,कारणजिनकीवजहसेचेतेश्वरपुजाराकोइंग्लैंडकेखिलाफप्लेइंगXIसेड्रॉपकियाजासकताहै  चेतेश्वर पुजारा। पुजारा काफी सालों से टेस्ट में भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और फाइनल में भी उन्होंने बतौर बल्लेबाज निराश ही किया। पुजारा ने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 15 रन बनाये।3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम के मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे की जगह ले सकते हैंलम्बे समय से खराब प्रदर्शन के कारण प्लेइंग XI में अब पुजारा की जगह को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। हालांकि कुछ पूर्व खिलाड़ी जरूर पुजारा के बचाव में उतर आये हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली जरूर पुजारा को लेकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपना निर्णय ले चुके होंगे। हालांकि पुजारा को शुरूआती मैचों में शायद ना बाहर किया जाये लेकिन पांच मैचों की सीरीज के दौरान किसी ना किसी मैच में उन्हें अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में उन 3 कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी वजह से पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ड्रॉप किया जा सकता है।चेतेश्वर पुजारा ने 39 पारियां इंग्लैंड के खिलाफ खेली हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 40 से भी ज्यादा का है। हालांकि यह बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ कैच आउट सर्वाधिक बार हुआ है, जो यह साफ़ तौर पर दर्शाता है कि पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ अपने शॉट्स के कारण कैच आउट होते हैं। ऐसे में उन्हें ब्रेक देकर खुद की बल्लेबाजी पर काम करने का मौका दिया जा सकता है।

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap