आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अक्षर पटेल की जबरदस्त छलांग, रविचंद्रन अश्विन टॉप 3 में शामिल
आईसीसी ने भारत-इंग्लैंड तीसरे डे-नाईट टेस्ट के बाद हालिया टेस्ट रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी है। रविचंद्रन अश्विन टॉप तीन गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं,आईसीसीटेस्टरैंकिंगमेंअक्षरपटेलकीजबरदस्तछलांगरविचंद्रनअश्विनटॉपमेंशामिल वहीं अक्षर पटेल को अहमदाबाद टेस्ट में 11 विकेट लेने की वजह से रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। गेंदबाजी रैंकिंग में पैट कमिंस पहले और नील वैगनर दूसरे स्थान पर कायम हैं। रविचंद्रन अश्विन चार स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन तीन स्थान के नुकसान से छठे और स्टुअर्ट ब्रॉड एक स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर अक्षर पटेल 30 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा 15वें, इशांत शर्मा 16वें, मोहम्मद शमी 17वें, उमेश यादव 25वें, मोहम्मद सिराज 50वें, कुलदीप यादव 51वें और शाहबाज़ नदीम 89वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जैक लीच तीन स्थान के फायदे से 28वें और जो रुट 16 स्थान के फायदे से 72वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जेसन होल्डर पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा दूसरे और रविचंद्रन अश्विन पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे और क्रिस वोक्स दसवें स्थान पर हैं। टॉप 10 गेंदबाज 1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 9082 नील वैगनर न्यूजीलैंड 8253 रविचंद्रन अश्विन भारत 8234 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 8165 टिम साउदी न्यूजीलैंड 8116 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 8097 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 8008 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 7539 जसप्रीत बुमराह भारत 74610 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 744टॉप 5 ऑलराउंडर 1 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 4072 रविन्द्र जडेजा भारत 3943 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 3844 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 3525 रविचंद्रन अश्विन भारत 346आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय
本文地址:https://www.digitaldhaneshk.in/html/119a299875.html
版权声明
本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。