फूड पाइप में जलनफूड पाइप में जलन

क्या Signal सेफ है? बातचीत में कंपनी की COO बोलीं- आपकी प्राइवेसी हमारी प्राथमिकता

पिछले कुछ दिनों में बडे़ पैमाने पर लोग व्हाट्सऐप को छोड़कर Signal प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे हैं. लेकिन क्या गारंटी है कि आने वाले दिनों में सिग्नल में भी व्हाट्सऐप की तरह प्राइवेसी का उल्लघंन नहीं होगा.दरअसल,क्याSignalसेफहैबातचीतमेंकंपनीकीCOOबोलींआपकीप्राइवेसीहमारीप्राथमिकता नई व्हाट्सऐप पॉलिसी को लेकर यूजर्स में नाराजगी हैऔर इसी का फायदा सिग्नल को मिल रहा है. लाखों लोग सिग्नल ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं. यहीं नहीं, व्हाट्सऐप को पीछे छोड़ते हुए सिग्नल डाउनलोडेड ऐप्स के चार्ट में ऊपर पहुंच गया है.ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Signal को यूज करना सेफ है? मीडिया रिपोर्ट्स में सिग्नल को दुनिया के सबसे सिक्योर ऐप में से एक माना जाता है. क्योंकि इस ऐप में यूजर डेटा को शेयर नहीं किया जाता और सिग्नल ऐप यूजर्स से पर्सनल डेटा भी नहीं मांगता है.सिग्नल भारतीय यूजर्स के लिए कितना सुरक्षित है? इंडिया टुडे ने इस तरह के तमाम सवालों को लेकर सिग्नल से संपर्क किया. सिग्नल के COO अरुणा हाडर ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि सिग्नल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ग्राहकों से डिटेल नहीं मांगता है.अरुणा हाडर की मानें तो जब सिग्नल ऐप डिटेल ही नहीं मांगता है फिर किसी और प्लेटफॉर्म पर शेयर करने का सवाल नहीं उठता है. इसके अलावा सिग्नल पर आपके चैट बैकअप को ऑनलाइन स्टोरेज पर नहीं भेजता है. इसका मतलब यह है कि बातचीत का डेटा फोन में ही सेव होता है.सिग्नल से जुड़ीं अधिकारी ने कहा कि हमारेलिए यूजर्स की प्राइवेसी पहली प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देते हैं कि किसी यूजर्स से कभी निजी डेटा नहीं मांगा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस ऐप का डिजाइन ही इस तरह से किया गया है कि यूजर्स से पर्सनल डेटा नहीं मांगा जाएगा.उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपने लोगों के डेटा प्राइवेसी को लेकर बेहद गंभीर हैऔर हम भरोसा देते हैं कि जो भी आप डेटा या बातचीत सिग्नल प्लेटफॉर्म पर करेंगे, वो बिल्कुल सेफ है. उन्होंने बताया कि सिग्नल का एक और खास फीचर है कि यहां पुराने मैसेसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं.गौरतलब है कि व्हाट्सऐप जिस तरह की नई पॉलिसी लेकर आया है, उसमें कहा जा रहा है कि यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. हालांकि व्हाट्सऐप की ओर से कहा गया है कि आपके पर्सनल डेटा के साथ कंपनी कोई छेड़छाड़ नहीं करेगी.
赞(9)
未经允许不得转载:>फूड पाइप में जलन » क्या Signal सेफ है? बातचीत में कंपनी की COO बोलीं- आपकी प्राइवेसी हमारी प्राथमिकता