पांच बार आईपीएल (IPL) खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। मुंबई इंडियंस ने लगातार दो सीजन जीतकर एक बार फिर साबित किया कि वो क्यों इस टूर्नामेंट में हमेशा प्रबल दावेदारों में गिनी जाती हैं। मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा से युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार कॉम्बिनेशन रहा है। मुंबई की टीम से सचिन तेंदुलकर,खिलाड़ीजोमुंबईइंडियंसकेलिएआईपीएलमेंसभीमैचोंमेंखेलतेहुएनजरआसकतेहैं रिकी पोंटिंग, जहीर खान जैसे दिग्गजों ने खेला तो वहीं जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडे और इशान किशन जैसा युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। यह टीम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाकर उनसे अच्छा प्रदर्शन लेना जानती है और यही इस टीम की सबसे बड़ी खूबी है।मुंबई इंडियंस अपने कुछ खिलाड़ियों को पूरे टूर्नामेंट के मैचों में मौका देती है और उन्हीं के इर्द-गिर्द टीम में अन्य बदलाव किये जाते हैं। हालांकि टीम बहुत ज्यादा बदलावों के लिए नहीं जानी जाती है और अपने खिलाड़ियों को मौके देकर भरोसा दिखाती है। प्रत्येक टीम पूरे टूर्नामेंट अपने प्रमुख खिलाड़ियों को सभी मैचों में मौका देती है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से पूरे सीजन खेलते हुए देखा जा सकता हैं।3 प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन शायद एक भी मैच में खेलने को ना मिलेहार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। हार्दिक अपने ऑलराउंड खेल से इस टीम के लिए कई बार मैच विनर साबित हो चुके हैं और मुंबई की टीम भी अपने इस ऑलराउंडर पर पूरा भरोसा दिखाती है। हार्दिक को पिछले सीजन भी मुंबई इंडियंस के लिए सभी मैचों में खेलने को मिला था और उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। हार्दिक पांड्या अगर फिट रहते हैं तो इस सीजन भी वह मुंबई इंडियंस के लिए सभी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
(责任编辑:আবহাওয়ার খবর)